सरकार निरंतर किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने की दिशा में काम कर रही। किसानों को ध्यान में रखकर तरह-तरह की सरकारी योजना तैयार की जा रही हैं। आप सभी ने गोबर धना योजना के बारे में तो सुना ही होगा। यदि नहीं सुना तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ लेकर किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं। आइये आपको गोबर धन योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में बताते हैं।
गोबर धन योजना क्या है?
गोबर धन योजना को वर्ष 2018 में शुरू किया गया था। तब से लेकर अब तक यानी वर्ष 2024 में भी केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। इस योजना को गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज धन योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के माध्यम से किसानो से उनके पास पल रही गाय-भैंस के गोबर व फसल अवशेषों को खरीदा जाता है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। सरकार के द्वारा पशुओ के मल व अन्य अपशिष्ट से खेतों के लिए जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा इनसे बायोगैस या बायो सीएनजी भी तैयार की जाएगी।
केंद्र सरकार इस योजना के अंतर्गत एक जिले में से एक ग्राम का चयन करेगी। वहीँ एक जिले में एक क्लस्टर भी बनाया जायेगा। इस तरह कुल 700 क्लस्टर गोबर धन योजना के अन्तर्गर तैयार किये जायेंगे। इस योजना को सफलतापूर्वक चलने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 60 प्रतिशत और राज्य सरकार के द्वारा 40 प्रतिशत फंड दिया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन कर किसान गोबर धन योजना से जुड़कर इसका लाभ ले सकते हैं।
योजना का उद्देश्य
गाँवों में गाय और भैंस की अधिकता की वजह से उनका गोबर काफी मात्रा में एकत्रित हो जाता है। कुछ किसान तो इसका उपयोग खाद के निर्माण में कर लेते हैं, लेकिन कुछ किसान इसे ऐसे ही खुले में पड़ा रहने देते हैं। जिसके फलस्वरूप गांवों में अस्वच्छता देखने को मिलती है। इनसे मच्छर-मक्खियां पैदा होते हैं। केंद्र सरकार गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज धन योजना 2024 की मदद से किसानों के द्वारा पाली गई गाय-भैंस के गोबर को उचित दाम में खरीदते हैं। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा और गाँवों में स्वच्छता भी बनी रहेगी।
गोबर धन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़
- सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के किसान ही योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं
- आवेदन करने कल इए आधार कार्ड होना अनिवार्य है
- किसान के पास मूलनिवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए
- मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर का बैंक खाते व आधार से लिंक होना जरूरी है
- आवेदक किसान का पासपोर्ट साइज़ फोटो
गोबर-धन योजना 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
देश के सभी पात्र किसान गोबर-धन योजना 2024 का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के किसान ही योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आगे आप ऑनलाइन आवेदन की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं।
- सबसे पहले पात्र किसान को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर ही रजिस्ट्रेशन से संबंधित विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें।
- रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां आपको एप्लीकेशन फॉर्म का विकल्प दिखेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा।
- इसमें पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज कर दें।
- जानकारी को पूर्णता: दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के साथ ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- ध्यान रहे कि इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन संख्या नोट करके रख लेनी है।
- आप इसका एक प्रिंटआउट निकलवा कर भी अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं। आने वाले समय में आपको इसकी आवश्यकता पड़ सकती है।