किसान समाचार को शुरू करने का मुख्य उद्देस्य किसान भाइयों तक कृषि और पशु पालन से सम्बंधित जानकारी को पहुँचाना और किसानों को जागरूक करने का है। आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सारे ब्लॉग मौजूद हैं जो किसान की ख़बरों को प्रकाशित करते है लेकिन कुछ चुनिंदा ब्लॉग के अलावा बाकि में सब कुछ इधर उधर की बातें होती है। एक्चुअल किसान समाचार कोई भी सही से प्रकाशित नहीं करता है।
मेरा नाम प्रियांशी राव है और मैंने अपनी पढाई कृषि विषय के साथ में पूरी की है। मेरा पढाई का विषय कृषि होने के साथ साथ में मैं गावं की रहने वाली हूँ इसलिए कृषि में मेरी रूचि हमेशा से ही रही है। मैंने अपनी पढ़ो के दौरान और अपने कृषि कार्यों के जरिए जो भी कुछ नॉलेज हासिल की है उसको मैं यहां पर किसान भाइयों के साथ में शेयर करने की कोशिश करती हूँ।
यहां इस वेबसाइट पर फसलों की जानकारी के साथ साथ में फसलों की उन्नत किस्मों के बारे में जानकारी, मंडी में फसलों के क्या भाव चल रहे है उसकी जानकारी और साथ में पशु पालन से सम्बंधित जानकारी शेयर करती हूँ।
आप सभी की समस्याओं का समाधान करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। सभी किसान भाइयों को समय पर सही जानकारी देने के लिए ही इस किसान समाचार पोर्टल की शुरुआत की गई है। मौजूदा समय में मैं प्रियांशी राव अपनी नॉलेज इस ब्लॉग के जरिये आप सभी के साथ में शेयर करती हूँ। आने वाले भविष्य में आप सभी के लिए किसी भी कृषि विषेशज्ञ के साथ में बात करके उनके जरिये भी आपके सभी के समाधान करवाने की कोशिश की जाएगी।
आप मुझे सम्पर्क करने के लिए ईमेल के जरिये भी मुझसे सम्पर्क कर सकते है। मेरी ईमेल आईडी ये है – priyanshiraoblog@gmail.com