Kisan Samachar: आज के समय में किसान भाइयों को सबसे ज्यादा जरुरत फसल को सही ढंग से कटाई करने वाली मशीन की होती है क्योंकि मौजूदा समय में बहुत सी मशीन ऐसी है जिनसे किसानों की फसलें अच्छे से कटाई नहीं हो पाती है। किसान भाइयों के लिए इसके अलावा बहुत सी मशीन ऐसी भी है जो किसानों के लिए वरदान बनकर सामने आई है और खेतों में कटाई ही नहीं करती बल्कि पूरी फसल का प्रोसेस करके आपको उपज को बोरे में भरकर देती है।
आज के आर्टिकल में किसानों के लिए सरसों कटाई की सबसे उन्नत और सबसे अच्छी मशीन के बारे में बात करने वाले है जो की किसानों का आज के समय में काम बहुत ही आसान कर देती है। अगर आप किसान है और आप सरसों कटाई की मशीन के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको बता दें की ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि यहां पर भारत में मौजूद सभी सरसों कटाई की सबसे अच्छी मशीन के बारे में जानकारी देने वाले है।
सरसों कटाई की कौन कौन सी मशीन मार्किट में मौजूद है?
आज के समय में सरसों कटाई के लिए बहुत सारी मशीन मार्किट में मौजूद हैं जिनके जरिये किसान भाई अपनी सरसों की कटाई करते है और आपको ये भी बता दें की एरिया के अनुसार सभी मशीन किसानों को पसंद भी आ रही है। यहां निचे देखिये की कौन कौन सी सरसों कटाई की मशीन मौजूदा समय में मार्किट में मौजूद हैं।
- कंबाइन हार्वेस्टर (Combine Harvester)
- ऑटोमेटिक रीपर मशीन (Automatic Reaper Machine)
- स्ट्रॉ रीपर (Straw Reaper)
- कटर मशीन (Cutter Machine)
अभी किसानों इन ऊपर दी गई मशीनों के जरिये अपनी सरसों की फसल की कटाई करते है और ये मशीन किसान का काम बहुत आसान कर रही है। इनकी मदद से कई व्यक्तियों का काम किसान एक घंटे में ही निपटा देता है। इन मशीनों में कई मशीन तो आज के ज़माने के अनुसार उन्नत तकनिकी की है जो किसान के लिए बहुत उपयोगी है।
सरसों कटाई की कंबाइन हार्वेस्टर मशीन (Combine Harvester Machine)
कंबाइन हार्वेस्टर (Combine Harvester) मशीन किसानों के लिए वरदान से कम नहीं है क्योंकि ये मशीन खेती के कई कार्यों को एक साथ में कर देती है। जिन कार्यों को दस बीस इंसान मिलकर एक घंटे में करती है उन सभी कार्यों को ये मशीन अकेली ही एक घंटे में कर देती है। ये मशीन किसानों के लिए सरसों की फसल की कटाई करती है उसको अलग अलग करके उनके दानों को भी अलग करती है। इसके अलावा ये भूसे को अलग जगह स्टोर करने में सक्षम होती है और साथ में दानों को भी अलग से स्टोर करती है। एक एकड़ के सरसों के खेत को ये मुश्किल से 30 मिनट के अंदर काट कर और दानों को अलग करके पूरी तरफ से तैयार कर देती है।
सरसों कटाई की ऑटोमेटिक रीपर मशीन (Automatic Reaper Machine)
किसानों के लिए ये मशीन भी बहुतखास है और ये भी बहुत तेजी के साथ में काम करती है। सरसों कटाई में भी ये मशीन काम आती है लेकिन इसका इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है क्योंकि ये दानों को अलग नहीं करती और सरसों को काट कर वहीं खेत में डालने का काम करती है। इसके चलते सरसों की फलियों के फूटने का खतरा और उनसे दानों के बाहर आने का खतरा अधिक रहता है। वैसे इस मशीन से अगर सरसों की कटाई की जाए तो सरसों को पूरी तरफ से सूखने नहीं दिया जाता है और हलके गीले में ही सरसों की कटाई की जाती है।