आज के समय में ऐसे बहुत सारे किसान भाई मौजूद है, जो खेती किसानी करने के साथ-साथ पशुपालन का व्यवसाय भी कर रहे हैं और उसके माध्यम से भी अच्छा मुनाफा निकाल रहे हैं। आज के समय में बकरी पालन का व्यवसाय काफी अच्छा माना जा रहा है, क्योंकि इस व्यवसाय को करने के अनेकों फायदे हैं।
इस व्यवसाय को करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको बेहद कम लागत लगानी पड़ती है और आप इस बिज़नेस से अच्छा मुनाफा कमाना शुरू कर देते हैं। अगर आप बकरी पालन का व्यापार कर रहे हो या फिर करने की सोच रहे हो तो आपको बकरियों के रखरखाव के लिए बाड़े की जरूरत होगी और आप बाड़े का रखरखाव कैसे करेंगे के बारे में जानकारी जानने हेतु आप इस लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक पढ़े ताकि आपको बकरी पालन करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
बकरी पालन के लिए बाड़े की आवश्यकता क्यों
आप मेरे से बहुत सारे किसान भाई सोच रहे होंगे कि आखिर बाड़े की आवश्यकता क्यों है? तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि अगर आपको बकरी पालन का व्यवसाय करना है, तो आपको एक अच्छे व्यापार की तरह ही इसे करना होगा। अगर आप बाड़े का निर्माण करके बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करते हो तो इससे आपको सबसे पहले तो अपनी बकरियों को सुरक्षा प्राप्त होगी।
इतना ही नहीं जब आप एक बाड़ा बनाकर के इस बिज़नेस को करोगे तो आप अपने बकरियों को रखने के लिए और उसकी देखभाल के लिए भी कई अन्य व्यवस्थाएं जरूर करोगे किसी से आपको ही फायदा होगा और आप एक उन्नत बकरी पालन का व्यवसाय शुरू कर पाएंगे।
बकरियों के रहने के लिए बाड़ा कैसे बनाएं
बकरियों के लिए बाड़ा बनाने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन किया जा सकता है:
सही लोकेशन चुने
ऐसे लोकेशन का चुनाव करें जहां पर प्राकृतिक वातावरण काफी अच्छा हो और शांत हो। जानवरों के लिए जितना शांत वातावरण रहता है, उतना ही ज्यादा अच्छा रहता है। साथी साथ जो भी लोकेशन आप सेलेक्ट कर रहे हैं, वहां पर अच्छी स्पेस होना चाहिए ताकि आप बकरियों की संख्या बढ़ा सके आगे चलकर।
डिजाइन डिसाइड करें
आपको निर्धारित करना होगा कि बाड़ा कितना बड़ा होगा और कैसा डिज़ाइन होगा। इसमें आपके पास कितनी बकरियां होंगी, आपने जो डिजाइन डिसाइड किया है वह आपके बजट में फिट बैठता है या फिर नहीं। इन सभी चीजों के बारे में सोचकर आप अपने डिजाइन को डिसाइड करें और उसे पर काम शुरू करें।
डिजाइन के अनुसार सामग्री जुटाए
डिजाइन डिसाइड करने के बाद आपको पता चलेगा कि क्या-क्या सामग्री आपको चाहिए। डिजाइन के अनुसार ही आपको समझ में आएगा कि क्या-क्या सामग्री आपको अपने बाड़े के निर्माण में लगने वाली है और आप उन सामग्री को जुटा लीजिए।
निर्माण कार्य शुरू करे
अब आपके पास डिजाइन है और डिजाइन के साथ-साथ सामग्री भी उपलब्ध है। अब आपको निर्माण कार्य शुरू करवाना होगा और इसमें कितना टाइम लग जाएगा यह आपके काम करने के गति के ऊपर निर्भर करेगा।
बकरियों की सुविधा अनुसार कार्य करें
आपको अपने बाड़े में बकरियों की सुविधा का भी ध्यान रखना होगा जैसे की उन्हें बांधने की जगह, पानी पीने की जगह, चारा खाने की जगह और सोने की जगह का निर्माण करना होगा। इसके अलावा आप जो भी सुविधा रखना चाहते हैं उसे भी ध्यान में रख करके आपको निर्माण कार्य करना है।
सुरक्षा संबंधित व्यवस्था
आपको अपनी बकरियों की सुरक्षा संबंधित काम को भी करना जरूरी है। आप अपने बाड़े की बाउंड्री थोड़ा ऊंचा बनाएं और हो सके तो बाउंड्री की ऊपरी दीवारों पर कांटे या फिर शीशे का इस्तेमाल करें। जानवरों से बचने के बाद आपको चोरों से भी इसे बचाना होगा और आप इसके लिए सीसीटीवी कैमरा आदि का भी इंस्टॉलेशन करवा लें।
बकरियों के बाड़े का रखरखाव कैसे करे
बाड़े का निर्माण करने के बाद आपको इसके रखरखाव के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए और इसके लिए आप हमारे द्वारा नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और इस आधार पर रख रखा हो करने की प्रक्रिया फॉलो करें।
आरामदायक होना चाहिए
आपको अपने बकरियों के लिए बाड़े का ऐसे निर्माण करना होगा, जिससे उन्हें धूप, बारिश, ठंड, जंगली जानवरों और बीमारियों से प्राकृतिक एवं अप्राकृतिक समस्याओं से बचाया जा सके।
पर्याप्त जगह
बकरियों को रहने के लिए आपके पास पर्याप्त जगह का होना सबसे ज्यादा जरूरी है और आपके पास काम से कम एक युवा बकरी के लिए 10 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए।
वेंटीलेशन का ध्यान रखें
जब कोई मनुष्य अपने लिए घर बनावत है, तो वह अपने घर में वेंटिलेशन का पूरे तरीके से ध्यान रखना है, ठीक उसी प्रकार से किसी भी प्रकार के जानवरों के रहने हेतु या फिर पालन हेतु जब आपको जगह का निर्माण करते हैं तो वहां पर भी आपको वेंटिलेशन का खास ध्यान रखना होगा क्योंकि इससे मूत्र और गोबर की गंध न आए। इससे सांस संबंधी रोग नहीं होते हैं।
पूर्व या पश्चिम दिशा में बनाएं
एक सुनहरा सुझाव है, कि आप अपने बाड़े को पूर्व या पश्चिम दिशा में बनाएं। ऐसा करने से सूरज की रोशनी अच्छे से आपके बाड़े पर पड़ेगी और बाड़े के अंदर आने वाली कीटाणुओं को भी नष्ट करेगी। यह आपके और आपके पालतू बकरियां के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होगा।
छोटे-छोटे बाड़े तैयार करे
नर और मादा (गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली) मेमनों और बीमार बकरियों को अलग-अलग रखने के लिए छोटे-छोटे बाड़े तैयार करने चाहिए, इससे उनका खान-पान और सुरक्षितीकरण बढ़ जाता है और उनके बीमार होने की संभावना कम होती है। इसके साथ ही, इससे उनकी देखभाल भी आसानी से होती है और वे स्वस्थ रह सकते हैं।
फिनाइल से साफ करना
बाड़े को समय-समय पर फिनाइल से धोना चाहिए जिसकी वजह से कीटाणु और जीवाणुओं का खतरा कम हो जाता है। बकरी एवं उसके मेमने भी स्वस्थ रहते हैं।
सर्दियों में ध्यान देना
सर्दियों में बकरियों के रखरखाव के लिए आपको सूखी घास व बोरे के पर्दे का इस्तेमाल करना चाहिए। इसे अंदर का टेंपरेचर सामान्य रहता है और शीत लहर से चलने वाली हवाएं भी अंदर नहीं आ पाती और सभी जानवर सुरक्षित रहते हैं।
साफ पानी की व्यवस्था करना
अगर आप बकरियों का पालन बड़ी संख्या में कर रहे हो तो आपको अपने बाड़े में स्वच्छ पानी की व्यवस्था करना अनिवार्य है।