PM Surya Ghar Yojana: फ्री में मिलेगी सभी को बिजली, सरकार की नई योजना, ऐसे करें आवेदन

Written by Priyanshi Rao

Published on:

PM Surya Ghar Yojana: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों के लिए नई-नई योजनायें लेकर आ रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने शहरी व ग्रामीण लोगों के हित में कई सरकारी योजना शुरू की है। अब लोग पहले की अपेक्षा आसानी से सरकारी योजनाओं का लाभ भी ले पा रहे हैं। केंद्र सरकार के द्वारा एक और नई योजना शुरू की गई है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। आपको जानकार यकीन नहीं होगा कि लॉन्च होने के एक माह के भीतर ही 1 करोड़ से अधिक परिवारों ने इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। आइये आगे आपको पीएम सूर्या घर/ मुफ्त बिजली योजना के लाभ, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समेत अन्य जानकारी के बारे में बताते हैं।

पीएम सूर्य घर योजना क्या है?

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की की शुरुआत 15 फ़रवरी 2024 को हुई थी, जबकि रजिस्टेशन की प्रक्रिया को 8 मार्च 2024 से प्रारंभ किया गया। केंद्र सरकार नई सरकारी योजना की मदद से आप सब्सिडी के साथ अपने घर पर लगवा सकते हैं। सरकार के द्वारा अधिकतम 78000/- रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। लाभार्थी को 300 यूनिट फ्री बिजली का लाभ भी मिलेगा, जिससे वह प्रतिवर्ष 18000 रुपए तक की बचत कर सकता है।

पीएम सूर्य घर योजना सब्सिडी स्ट्रक्चर

केंद्र सरकार के द्वारा पीएम सूर्या घर योजना से सम्बंधित आधिकारिक सब्सिडी स्ट्रक्चर जारी कर दिया गया है। आप कितने किलोवाट क्षमता वाला सोलर पैनल अपने घर पर स्थापित करवाना चाहते हैं, उसके अनुसार ही सब्सिडी निर्धारित की जाएगी।

  • 1 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए 30 हजार रुपये सब्सिडी
  • 2 किलोवाट क्षमता वाले पैनल के लिए 60 हजार रुपये सब्सिडी
  • 3 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता वाले पैनल के लिए 78 हजार रुपये की सब्सिडी

पीएम सूर्य घर योजना उद्देश्य

देश में बिजली की कीमतें निरंतर महंगी होती जा रही है। ऐसे में आम नागरिकों के लिए बिजली बिल का भुगतान करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। महंगाई की वजह से सरकार के लिए भी बिजली पैदा करना महंगा पड़ रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार ने सौर उर्जा का इस्तेमाल कर लोगों को मुफ्त बिजली देने की योजना तैयार की है। पीएम सूर्या घर योजना का उद्देश्य देश के 1 करोड़ परिवारों को मुफ्त बिजली देना है। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। आगे आपको विस्तार से पीएम सूर्या घर योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित जानकारी दी गई है।

प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना हेतु पात्रता

प्रधानमंत्री सूर्य घर/ मुफ्त बिजली योजना के लिए सिर्फ पात्रता रखने वाले परिवार ही आवेदन सकते हैं। नीचे आपको योजना से सम्बंधित पात्रता की जानकारी दी गयी है।

  • योजना का लाभ लेने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है।
  • परिवार की आय 150,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आपके परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  • यदि आपके परिवार का कोई सदस्य इनकम टेक्स के दायरे में आता है तो भी आप इस योजना के लिए आवेदन करने के अपात्र माने जायेंगे।

जरूरी दस्तावेज

प्रधानमंत्री सूर्य घर/ मुफ्त बिजली योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए आपको नीचे दिए गए जरूरी दस्तावेज़ों की आवश्यकता पड़ेगी।

  • आधारकार्ड
  • परमानेंट एड्रेस प्रूफ
  • मूलनिवासी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बिजली बिल

पीएम सूर्य घर योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

केंद्र सरकार के द्वारा 8 मार्च 2024 से पीएम सूर्य घर योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। नीचे आपको पीएम सूर्या घर योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया है।

पीएम सूर्य घर योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइटपर जाना होगा।
  • पीएम सूर्या घर योजना ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
  • वेबसाइट के होमपेज पर अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर विकल्प का चयन करें।
  • अब आपको अपने राज्य का चयन करना है।
  • अपनी बिजली वितरण कंपनी को चुनें।
  • बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करें।
  • इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • आपको कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर की मदद से लॉग इन करना होगा।
  • अब आपको यहाँ एक फॉर्म दिहाई देगा, जिसमें दी गई गाइडलाइन के अंतर्गत रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करना है।
  • आवेदन करने के बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल के लिए इंतजार करना होगा।
  • जैसा ही आपको अप्रूवल मिलता है, आप DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से पैनल इंस्टॉल लगवा सकते हैं।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा।
  • DISCOM के द्वारा नेट मीटर को इनस्टॉल किया जायेगा और आपको कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिल जायेगा।
  • इसके बाद कैंसिल चेक और बैंक अकाउंट की जानकारी को पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
  • वेरिफिकेशन के बाद 30 दिनों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी की राशि आ जाएगी।
About Priyanshi Rao

मेरा नाम प्रियांशी राव है और मैं इस ब्लॉग की संचालक हूं। इस ब्लॉग पर मैं कृषि से जुड़े विषयों पर जानकारी देती है। मैंने कृषि विषय से अपनी पढाई की है और इस वजह से शुरुआत से ही मुझे कृषि से सम्बंधित कार्यों में काफी रूचि रही है। हरियाणा के एक गावं की रहने वाली हूं और उम्मीद करती हूं की मेरे द्वारा दी गई जानकारी किसान भाइयों के बहुत काम आ रही होगी। आप मुझे निचे दी गई ईमेल के जरिये संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment